RPSC, माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 23 जून 2025 से
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2025 को एक प्रेस नोट जारी किया गया है। इसके अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा, 2024 का आयोजन दिनांक 23 जून 2025 से 4 जुलाई 2025 तक किया जाएगा।
प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु अतिरिक्त 10 मिनट का समय
परीक्षा में अभ्यर्थियों को ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक के पाँचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। यह सुविधा सभी प्रश्न-पत्रों पर लागू होगी।
परीक्षा जिला और प्रवेश पत्र की जानकारी
अभ्यर्थी परीक्षा दिनांक से सात दिन पहले SSO पोर्टल पर लॉगिन कर अपना परीक्षा जिला देख सकेंगे। वहीं, परीक्षा दिनांक से तीन दिन पहले प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट तथा SSO पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी समय रहते अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।
प्रवेश पत्र डाउनलोड के दो विकल्प:
- वेबसाइट पर जाकर Admit Card लिंक से।
- SSO पर लॉगिन कर Citizen Apps (G2C) में Recruitment Portal लिंक से।
परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुँचना अनिवार्य
परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक परीक्षा सत्र के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा जाँच और पहचान की प्रक्रिया को देखते हुए अभ्यर्थियों को समय से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना अनिवार्य है।
पहचान-पत्र और फोटो संबंधी निर्देश
- अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) साथ लाना आवश्यक है।
- यदि आधार कार्ड की फोटो पुरानी या अस्पष्ट हो, तो वैकल्पिक रूप से ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र लाना अनिवार्य है, जिसमें नवीनतम रंगीन फोटो हो।
- प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम स्पष्ट रंगीन फोटो चिपकाना सुनिश्चित करें।
- स्पष्ट फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा से पूर्व आवश्यक निर्देशों का अवलोकन करें
प्रवेश पत्र के साथ आयोग द्वारा जारी अनिवार्य दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ें ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
अनुचित गतिविधियों से दूर रहें
चेतावनी :-
- किसी भी अभ्यर्थी को किसी दलाल, मीडिएटर या असामाजिक तत्व के झांसे में नहीं आना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा में सफलता दिलाने के बदले पैसे या किसी अन्य लाभ की माँग करता है, तो इसकी सूचना आयोग के कंट्रोल रूम के नंबरों – 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर तुरंत दें।
- परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग या अनुचित कृत्यों में शामिल पाए जाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अभ्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आजीवन कारावास, ₹10 करोड़ तक का जुर्माना तथा चल-अचल संपत्ति की जब्ती जैसी सख्त सज़ाएँ शामिल हैं।
Join Us :-
Exam Date Notification | Main Website |
Join Us On Telegram | Join Us On ![]() |
Join Us On You Tube | Special B.ed/D.ed/M.ed Notes |
RCI | CRE |
Special Educator jobs
General Teacher jobs
Latest News
- प्री-डीएलएड 2025 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
- RPSC, माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 23 जून 2025 से
- NBER-e-Pravesh-2025, Merit based admissions for RCI approved Certificate and Diploma Level Courses in the field of Special Education and Disability Rehabilitation for the Academic Session 2025-26
- PTET-2025 Admit Card जारी | पीटीईटी 2025 परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी
- REET 2022 के अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, दिव्यांग श्रेणी के पदों पर अन्य पात्रों की नियुक्ति
- JTMACCE-2025, Jharkhand TGT & Special Educator Recruitment 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित
- National Awards for Persons with Disabilities 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
- NBER- Special D.Ed. Exam 2025 Time Table Released – Check Exam Dates, Timings & Subject Code Here
- Sanskrit Education Department में, वरिष्ठ और दिव्यांग शिक्षकों की 200 से 250 किलोमीटर दूर तक पोस्टिंग 2025
- एक सप्ताह में जारी होंगे महात्मा गांधी स्कूलों में शिक्षकों के पोस्टिंग आदेश 2025